UP B.Ed JEE 2024: आज से शुरू हुआ बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन, इन बातों का ध्‍यान रखकर ही करें आवेदन

UP B.Ed JEE 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्‍मीद्वारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आई है. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित होने वाले इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इसके ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर स्वीकार किए जाएंगे. वहीं, इस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने करने की लास्‍ट डेट 3 मार्च, 2024 निधार्रित की गई है.

UP B.Ed JEE 2024: आवेदन करते वक्त इन नियमों का रखें ध्यान

– बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE 2024) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इस बात का खास ख्‍याल रखना होगा कि वो एप्लीकेशन फॉर्म भरते वैलिड ईमेल आईडी ही एंटर करें.

– रजिस्ट्रेशन करते वक्त, जिस मोबाइल नंबर क यूज कर रहे हैं, वही कॉन्टेक्ट नंबर परीक्षा, काउसिंलिग एवं प्रवेश सहित समस्त प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जायेगा। इसलिए फोन नंबर भी ठीक हो।                

– वैलिड आईडी और फोन नंबर के साथ-साथ कैंडिडेट्स अपने माता, पिता या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बतौर वैकल्पिक उपलब्ध कराएं।

– उम्‍मीद्वार के सभी प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापित किये जायेंगे. ऐसे में वैरीफाईड नहीं होने पर उनके आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा.

– वहीं, अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्‍मीद्वारों को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना होगा. 

UP B.Ed JEE 2024: इस डेट तक करें सकते है आवेदन

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 3 मार्च, 2024 तक निधार्रित कर दिया गया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है. हालांकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल, 2024 से जारी कर दिया जाएगा. वहीं, यूपी बीएड 2024 प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित होने की संभावना है. इस परीक्षा से संबंधि‍त अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.  

और पढ़े:- EPFO: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ ने साल 2023-24 के लिए बढ़ाई ब्‍याज दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *