UP BEd JEE 2023 Exam: यूपी में बीएड दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 15 जून को 1,108 केंद्रों पर शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 4.72 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय ने जानकारी दी कि परीक्षा की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। विशेष व्यवस्था के तहत जिन उम्मीदवारों की परीक्षा पहली पाली में छूट गई है तो उन्हें दूसरी पाली में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। दरअसल, यूपी बीएड जेईई एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) पाठ्यक्रम में योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। हर साल, उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विश्वविद्यालयों को यूपी बीएड जेईई परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी देती है। इस वर्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी परीक्षा आयोजित कर रहा है।
दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें सामान्य ज्ञान और भाषा की परीक्षा होगी। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता की परीक्षा होगी। कोई परीक्षार्थी पहली पाली में परीक्षा नहीं दे पाता है तो उसे दूसरी पाली में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। प्रवेश पत्र और अन्य औपचारिकताओं के बाद परीक्षार्थी दूसरी पाली में सम्मिलित हो सकता है।