UP Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7900+पदों पर भर्ती, इस दिन जारी हो सकता है नोटिफिकेशन   

UP Lekhpal Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)को प्रस्ताव भेज दिया है, जिसमें सभी मंडलों को शामिल किया गया है.

जनवरी से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

हालांकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इन सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे. ऐसे में इस भर्ती के लिए जनवरी महीने में विज्ञापन जारी होने के आसार है. इसके साथ ही आवेदन प्रकिया भी जनवरी से शुरू हो जाएगी. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह भर्ती पीईटी (PET) के साथ आएगी या फिर बिना पीईटी के आएगी. 

लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

यूपी लेखपाल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जिन योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा, वो निम्नलिखित है:-

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही, उम्मीदवार को UPSSSC PET भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. PET स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
  • आयु सीमा: वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की आयु में छूट मिलेगी, जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की आयु में छूट दी जाएगी.
लेखपाल भर्ती की चयन प्रक्रिया

बता दें कि यदि यह भर्ती प्रक्रिया पीईटी के साथ होती है तो ऐसे में PET (Preliminary Eligibility Test) में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे और मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके अनुसार उन्हें लेखपाल पद पर नियुक्त किया जाएगा.

इसे भी पढें:- UP Roadways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनरथ बसों का घटा किराया, अब एसी बस का सफर करना होगा आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *