UP Police Constable 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करने वाले विंडों को आज बंद करने वाला है. ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है और किसी कारणवश उन्होंने अपना आवेदन अभी तक नहीं किया है, तो बिना किसी देरी किये वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा 60 हजार से अधिक पदों योग्य उम्मीद्वारों की भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से प्रारंभ हुई थी और 16 जनवरी यानी आज आवेदन की लास्ट डेट है. ऐसे जिन्होंने भी अपना आवेदन नहीं किया है वो UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
UP Police Constable 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जनवरी 2024
शुल्क भुगतान की तिथि: 18 जनवरी 2024
UP Police Constable 2023: पदों का विवरण
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा की जा रही इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में कुल 60244 खाली पदों को भरना है, जिसका विस्तृत विवरण आप नीचे देख सकते है-
- अनारक्षित: 24102 पद
- ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
- ओबीसी: 16264 पद
- अनुसूचित जाति: 12650
- अनुसूचित जनजाति: 1204 पद
UP Police Constable 2023: उम्मीद्वारों की आयु सीमा
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उनकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 22 वर्ष होनी चाहिए.
UP Police Constable 2023: चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा में कुल अंक 300 हैं और परीक्षा की अवधि 2 घंटे है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा.
इसे भी पढ़े:- Indian Army Day 2024: भारतीय सेना की इन महिला अधिकारियों ने देश के लिए निभाई दमदार भूमिका, पढ़े डिटेल