‘बागी 4’ पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

Box Office: पॉपुलर हॉलीवुड फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया. रिलीज के दिन से ही इस फिल्म का मुकाबला बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों से रहा-टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’. हालांकि, दर्शकों की पसंद के मामले में ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ सभी पर भारी पड़ती दिखाई दी. चलिए आपको बताते हैं कि इस मूवी ने अबतक कितनी कमाई कर ली.

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ की कमाई?

पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.5 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसने 17.5 करोड़ रुपये की और कमाई की. तीसरे दिन 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई 50.50 करोड़ रुपये हो गई है. सैकनिल्क के अनुसार, अंग्रेजी वर्जन में इसने अनुमानित 27.55 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा कमाई की है. जबकि हिंदी डब वर्जन में इसने लगभग 18.73 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि  तमिल और तेलुगु वर्जन को मिलाकर इसकी कमाई लगभग 3 करोड़ रुपये रही.

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, ‘लास्ट राइट्स’ ने दुनिया भर में $187 मिलियन की शानदार ओपनिंग की थी. इसने $83 मिलियन की घरेलू शुरुआत के साथ वीकेंड चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया, जिसमें शुक्रवार को $34.5 मिलियन और गुरुवार के प्रीव्यू में रिकॉर्ड $8.5 मिलियन शामिल हैं. यह फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में बेस्ट ओपनिंग है और अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हॉरर शुरुआत है.विदेशी बाजारों में, फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर $50 मिलियन के अनुमान के मुकाबले $104 मिलियन की कमाई की.

फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस ने इसकी दुनिया भर में पहले दिन की कमाई को 187 मिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है, जो इसके 55 मिलियन डॉलर के निर्माण बजट (मार्केटिंग को छोड़कर) से कहीं ज़्यादा है. इसने हॉरर फिल्म ‘इट: चैप्टर टू’ ($92.5 मिलियन) को भी पीछे छोड़ते हुए, किसी हॉरर फिल्म के लिए इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है.

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का क्या है हाल? 

टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और ‘बागी 4’ इसका नया उदाहरण है. इस बार उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार शामिल हैं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4‘ की ओपनिंग डे की कमाई के मुकाबले कोई खास सुधार नहीं दिखा. फिल्म ने शुक्रवार को 12 करोड़ का कारोबार किया, लेकिन शनिवार को गिरावट आई और कमाई घटकर 9.25 करोड़ रह गई. रविवार को, शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिनों टाइगर श्रॉफ की बागी ने सिर्फ 31.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है.

द बंगाल फाइल्स भी नहीं दिखा पाई कमाल

विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा चर्चा का केंद्र बनती हैं. ‘द बंगाल फाइल्स’ भी विवादों के बीच रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी उतनी नहीं दिखी. Sacnilk के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने शुरुआती अनुमानों के हिसाब से रविवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है. यह आंकड़ा दूसरे दिन की कमाई 2.15 करोड़ के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है. हालांकि, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी फीका रहा, जो सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये रहा.अब तक ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये हुई है. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने अभी तक कोई खास ग्रोथ नहीं दिखाई है. 

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ की कहानी

फिल्म की कहानी हमें पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स वॉरेन दंपति के उस दौर में ले जाती है, जहां से डर और दहशत का सिलसिला शुरू हुआ था. गर्भवती लॉरेन (वेरा फार्मिगा) और एड (पैट्रिक विल्सन) एक शैतानी आईने से तो बच जाते हैं, लेकिन उसकी काली छाया उनकी अजन्मी बेटी पर पड़ती है. जूडी (मिया टॉमलिंसन) जन्म के समय मौत को छूकर लौटती है और बड़ी होते-होते भयावह सपनों और अलौकिक अहसासों से घिर जाती है. उधर, वही शैतानी आईना एक परिवार तक पहुंचता है और उनके जीवन को डरावनी घटनाओं से तहस-नहस कर देता है. जब हालात बेकाबू हो जाते हैं, वॉरेन दंपति आगे आते हैं, लेकिन इस बार उनका सामना ऐसी ताकतों से है जो दोनों परिवारों को मिटा देना चाहती हैं.

इसे भी पढ़ें:-10वीं पास को IB में नौकरी पाने का मौका,सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *