India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही गया। भारत के कलाकारों ने इस मामले को लेकर पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी पर निशाना साधा। इन कलाकारों में अब फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू भी शामिल हो गए हैं। दोनों पाकिस्तानी अभिनेताओं की चुप्पी की निंदा कर रहे हैं। दोनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बयान दिया है।
हर्षवर्धन ने खुद को किया फिल्म से दूर
जानकारी के मुताबिक यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा कि, अगर किसी भी पाकिस्तानी एक्टर को फिल्म में शामिल किया जाता है कि तो मैं खुद इस से दूा रखूंगा। हर्षवर्धन ने यह फैसला पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा के भारत के खिलाफ बयान देने के बाद लिया। क्योंकि मावरा होकेन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के हवाई हमलों की निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण’ कहा था।
सनम तेरी कसम’ के निर्देशकों का बयान
इस दौरान निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा ‘सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या बयानबाजी है। हम सब अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं कि पाकिस्तानी एक्टर को भारत से एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। सबसे ज्यादा मायने रखता है हमारा देश और हमारे लोग।’
देश के प्रति हर्षवर्धन का बयान
इसके पहले अभिनेता हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हालांकि मैं अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में की गई सीधी टिप्पणियों को देखने के बाद मेरा यह विचार है कि अगर पिछली कास्ट को फिर से शामिल किए जाने की कोई संभावना है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम पार्ट 2’ का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक मना कर दूंगा।’
मावरा होकेन का ट्वीट
हर्षवर्धन राणे का यह बयान मावरा के एक्स के पोस्ट के जवाब में आया था, जिसमें मावरा ने भारत की निंदा करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं… निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है… अल्लाह हम सबकी रक्षा करे… सदबुद्धि की जीत हो… या अल्लाह हो या हाफिजो।’
सनम तेरी कसम मूवी प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। कोकि काफी हिट भी हुई। हर्षवर्धन और मावरा दोनों ने इस फिल्म में अभिनय किया था। फिल्म ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर मामूली प्रदर्शन किया था लेकिन हाल में ही फरवरी 2025 में रिरीलीज होने पर काफी अच्छी कमाई हुई। इस बार फिल्म ने दुनिया भर में 53 करोड़ की कमाई की।
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: पाकिस्तान को वापस करना होगा पीओके, जेडी वेंस से बोले पीएम मोदी