Manoj kumar death: दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है. ‘भारत कुमार’ के नाम से भी मशहूर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. भारतीय सिनेमा में उनके अपार योगदान के लिए बॉलीवुड उन्हें हमेशा याद करेगा.
पद्म श्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार की देशभक्ति वाली फिल्मों ने हर किसी के मन में अलग जगह बनाई. ऐसे में उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे और आज सुबह 3:30 बजे वो दुनिया को अलविदा कह गए. मनोज कुमार के निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने फिल्म अभिनेता के निधन पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मनोज कुमार संग खींची गई तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”
उनके अभिनय ने संस्कृति को किया समृद्ध
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जाहिए की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा. ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया है. उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के जरिए जिंदा रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.”
इसे भी पढें:- Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानिए मंत्र, भोग और आरती