Haveli: गोल्डन रेशियो फिल्म्स व फर्स्ट रे फिल्म्स द्वारा निर्मित और मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ पश्चिमी देशों में रहने वाले एशियाई लोगों पर आधारित एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर शुक्रवार से सिनेमाघरों में ‘होमबाउंड’ के साथ दिखाया जाएगा.
यह फिल्म अभिनेता अंशुमन झा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इसमें रसिका दुगल, अर्जुन माथुर और परेश पाहुजा जैसे शानदार कलाकार हैं. हाल ही में फिल्म का मुख्य पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसने इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
एक बॉक्स से कनेक्टेड है कहानी
लॉर्ड कर्जन की हवेली’ का टीज़र आपका ध्यान खींच लेता है और थ्रिलर प्रेमियों के लिए माहौल सेट करता है! इसकी शुरुआत होती है एक रहस्यमयी संदूक से, जिसे खोलने का इंतज़ार हो रहा है. कलाकार इसमें अपने परतदार किरदारों के साथ सामने आते हैं, ख़ासकर परेश पाहुजा जो अपनी दिलचस्प भूमिका से माहौल बना देते हैं. रसीका दुग्गल, अर्जुन माथुर और अन्य कलाकार शुरुआत में हल्की-फुल्की मज़ाक-मस्ती करते दिखते हैं, लेकिन जल्द ही वे उस चीज़ के लिए तैयार नहीं होते जो होने वाली है. संदूक खुलने के बाद एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटती है, जो माहौल को और गहरा, अंधेरा और खूनी बना देती है.
फिल्म ने दिलाया अवॉर्ड
गोल्डन रेशियो फिल्म्स और फर्स्ट रे फिल्म्स द्वारा निर्मित और मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, इस परियोजना की पटकथा विकास मिश्रा ने लिखी है. यह फिल्म रहस्य, हास्य और ऐतिहासिक पहलुओं को मिलाते हुए पहचान और अपनेपन के विषयों को उजागर करती है. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से टकराएगी, जो 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड में बदलेगी सड़कों की रुपरेखा, सीएम धामी ने 55 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास