मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार की सुबह भैंस चरा रहे दो लोगों पर बिजली गिर गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के गंगऊपुर निवासी शिवधर प्रसाद(50) पुत्र कुलपत और राजनाथ यादव(47) पुत्र मथुरा पशुओं के साथ खेत में चरवाही कर रहे थे। उसी दौरान बारिश के बाद बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों पूरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवधर प्रसाद की पत्नी शांति देवी, तीन बेटे शिवानंद, रवि, शिव शंकर और पुत्री शशि लता का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि दूसरे मृतक राज नाथ यादव की पत्नी राजकुमारी और उनके दोनों पुत्र राजवंत, राहुल तथा एक पुत्री प्रीति भी शोकाकुल में हैं।