गोरखपुर। आतंकी गतिविधि और किसी बड़ी वारदात से निपटने के लिए गोरखपुर में भी एक स्पेशल पुलिस टीम की तैनाती की तैयारी है। एटीएस के तर्ज पर ही इसे तैयार किया जाएगा। यह टीम आधुनिक हथियारों से लैस होगी। उधर एडीजी गोरखपुर ने भी गोरखपुर की संवेदनशीलता को बताते हुए कमांडो यूनिट की तैनाती का पहले ही प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की संख्या बढ़ाने की भी उन्होंने मांग की है। मालूम हो कि यूपी एटीएस ने अपने स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम की एक यूनिट हर जिले में तैनात करने की तैयारी की थी लेकिन इसमें ज्यादा फोर्स की जरूरत को देखते हुए फिलहाल अभी प्रदेश के चार जिलों में यूनिट तैनात करने की कवायद पर विचार चल रहा है। इसमें भारत-नेपाल सीमा करीब होने के साथ गोरखनाथ मंदिर, एयरपोर्ट, कुशीनगर आदि प्रमुख संवेदनशील स्थलों को देखते इसमें गोरखपुर जिला भी शामिल है। इस टीम में शामिल जवान एक साथ तीन हथियार चला सकते हैं। सभी को हाई टेक्निकल हथियारों से लैस किया जाएगा।