गाजीपुर। नज़ीर हुसैन फाउंडेशन द्वारा उसिया में अहमद शमशाद के आवास पर कोविड-19 का टीकाकरण कैम्प लगाया गया। टीकाकरण मुख्य चिकित्साधिकारी गिरीशचंद मौर्य की देख-रेख में संपन्न हुआ। टीकाकरण कैम्प में 410 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण टीम में डा. मोहम्मद हारून, डा. काजिम अली, डा. रविरंजन, माया देवी, निर्मला देवी, निधि शर्मा, सुमन, एजाज़ अली, हैदर, विनय कुमार शामिल रहे। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि इस गांव में आना मेरा सौभाग्य है। नज़ीर हुसैन सिर्फ गांव, जिला के नहीं बल्कि इस देश के धरोहर हैं। मैं उनकी बेहतरीन अदाकारी का प्रशंसा कर रहा हूं। उन्होने कहा कि नज़ीर हुसैन स्वतंत्रता सेनानी थे, जो आजाद हिंद फौज के सच्चे बहादुर नायक भी रहे। इस गांव में जन्मे हिन्दी फ़िल्म के मशहूर कलाकार प्रोड्यूसर, लेखक एवं भोजपुरी फ़िल्म पितामह नज़ीर हुसैन की पहली फ़िल्म 1960 के दसक में गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो पर्दे पर आई। इस कारण नज़ीर हुसैन को आज भोजपुरी फ़िल्म का पितामह भी कहा जाता है। तत्पश्चात सीएमओ ने ग्राम उसिया स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र का निरीक्षण किया, जो जर्जर हालात में है। उसे देखने के बाद कहा कि इस केंद्र का पुनः नया निर्माण कराने का प्रयास होगा। अंत में नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के चेयरमैन अहमद शमशाद ने सीएमओ को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर पूरे गांव की तरफ से सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तबरेज खां, फरजाना खातून, नौशाद खां, शाहबाज खान, मालती देवी, सरोज, गुलाब चंदन, मधुसूदन सिंह, आलोक रंजन सिंह, इम्तियाज अंसारी, आकाश सिंह कक्कू, नौशाद अली आदि मौजूद रहे।