गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में भी अब च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होगा। प्रत्येक विद्यार्थी को एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस, स्पोटर्स जैसे कोर्स लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कोविड महामारी के चलते जान गंवाने वाले अभिभावकों के बच्चों का शुल्क माफ की जाएगी। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी। कुलपति ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। ताकि सत्र को नियमित रखने के साथ वार्षिक परीक्षाओं का समय से आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि नैंक मूल्यांकन, एनआईआएफ रैंकिंग, सीबीसीएस, ऑनलाइन पढ़ाई और मूल्यांकन का इसमें अहम योगदान होगा। इसके लिए महाविद्यालयों को अभी से तैयारियों में जुटना होगा। बैठक में वार्षिक परीक्षा, ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन, एडवांस सेटलमेंट, महाविद्यालयों में रिसर्च, सीबीसीएस, नैक मूल्यांकन, एनआईआरएफ रैंकिंग, आईसीटी सेल के गठन पर चर्चा हुई और प्राचार्यों से इन्हें और बेहतर बनाने का सुझाव लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राचार्यों की समस्त मांगों को मानने पर सहमति जताई है।