डीटीआई में 12 जुलाई से बनेंगे डीएल

गोरखपुर। नवनिर्मित चालक प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआई) में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुक्रवार से शुरू नहीं हो सका। यहां काम शुरू होने के बीच में बिजली कनेक्शन न होने की बाधा उत्पन्न हो गई है। अब यहां सोमवार से ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे। आरटीओ के जिम्मेदारों ने नौ जुलाई से डीटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का दावा किया था, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की वजह से यहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य टाल दिया गया। शुक्रवार की दोपहर नवनिर्मित भवन में आरटीओ की मौजूदगी में पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद नये कार्यालय में कर्मचारियों का प्रवेश होगा। एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल ने बताया कि नए कार्यालय के लिए अभी बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने बिजली कनेक्शन के लिए 16 लाख 97 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। पहले ही अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया था। बृहस्पतिवार को बिजली कनेक्शन के लिए 100 मीटर केबल मंगवाया गया। कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली कर्मचारी शाम पांच बजे आए। केबल कम होने की बात कह कर चले गए। बताया कि शुक्रवार को कनेक्शन का काम हो जाएगा। पूजन-अर्चन के बाद कार्यालय में कर्मचारी प्रवेश करेंगे। दो दिन के अंदर रिकार्ड पहुंच जाएगा। कंप्यूटर भी पहुंच चुके हैं। सोमवार से डीटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *