निर्विरोध निर्वाचित साधना सिंह 12 जुलाई को लेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह 12 जुलाई को दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेंगी। वह वर्ष 2010 से 2015 तक भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। इस बार भाजपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर साधना सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में 12 जुलाई को सुबह 11 बजे डीएम के विजयेंद्र पांडियन, साधना सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह बारी-बारी 68 जिला पंचायत सदस्यों को सत्य, निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। जिला पंचायत कार्यालय शपथ ग्रहण के लिए तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का आसानी से पालन हो सके इसलिए एनेक्सी भवन सभागार को शपथ ग्रहण के लिए चुना गया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सामान्य निर्वाचन 2021 में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्षों के शपथ ग्रहण के लिए 12 जुलाई को सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया है। शासन स्तर से जारी निर्देश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत नियमावली 1994 के प्रावधानों के तहत नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जाए। इसी के साथ ही उसी दिन नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक भी आयोजित की जाए। गाइडलाइन जारी होते ही शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *