गाेरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी पहलवान गौरव बालियान ने भारतीय कुश्ती टीम में जगह बनाई है। वह रूस में 16-22 अगस्त तक आयोजित होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित फ्री स्टाइल के 79 किलोभार वर्ग में गौरव ने चुस्ती और फुर्ती के बलबूते विरोधियों को धूल चटाकर कर अपना स्थान पक्का किया है। गौरव की उपलब्धि पर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के योगेश कुमार, महामंत्री उत्तर संघ पंकज कुमार सिंह, सचिव क्रिकेट डीके खरे, कुश्ती सचिव जेपी सिंह, वेटलिफ्टिंग सचिव शिवेंद्र सिंह, बास्केटबॉल सचिव रविंद्र मेहरा, क्रास कंट्री सचिव अमित श्रीवास्तव, हॉकी सचिव राजीव सेठ, संयुक्त सचिव आरपी चंद, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश आदि ने बधाई दी है।