अक्टूबर में गोरखपुर एम्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर एम्स का उद्घाटन अक्‍टूबर-2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। एम्स का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। साफ है भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी होता है। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को रामगढ़ताल क्षेत्र के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में करीब 162 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ज्यादातर कार्य गोरखपुर शहर, पिपराइच व कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं। पांच करोड़ रुपये की लागत से चरगांवा में बने ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण हुआ। 54 करोड़ की लागत से बनने वाले कलेक्ट्रेट के नए भवन का शिलान्यास किया गया। सीएम ने इस दौरान सड़क, संपर्क मार्ग, इंटर लाकिंग सड़क, नाली, प्राथमिक विद्यालय निर्माण के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश और नया गोरखपुर आपके सामने है। अगर आप 25 वर्ष पीछे जाएंगे तो गोरखपुर की पहचान जानकर डर जाएंगे। गोरखपुर के नाम से लोग डरते थे। अब नकारात्मक दौर से बाहर आए हैं। गोरखपुर में विकास की गंगा बह रही है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव आया है। अब लोग गोरखपुर को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। पांच साल पहले यहां आए लोग अब विकास कार्यों को देखकर यकीन नहीं कर पाते होंगे। इस छवि को बचाने के साथ ही आगे बढ़ाने की सामूहिक जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों को भी उठानी होगी। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में बनी फोरलेन सड़कों का भी उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *