अनलॉक के बाद हवाई यात्रियों की संख्या में हुई वृद्धि…

वाराणसी। कोरोना के चलते हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई थी। लोग यात्रा से परहेज कर रहे थे। वहीं, अब संक्रमण की संख्या कम होने पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया क‍ि बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आठ दिनों में शहर से जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। छह जून से सोमवार तक यह संख्या 11,981 रही। जबकि शहर में आने वालों की कुल संख्या 7,704 ही रही। महामारी के चलते देश के कई शहरों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया था। यात्रियों की संख्या कम होने से विमान सेवाएं भी रद्द होने लगी थीं। वहीं, अनलॉक के बाद से वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रियों के आवागमन में वृद्धि हुई है। एयरपोर्ट पर पहले की तरह ही सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने के लिए उद्घोषणा की जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में हवाई यात्राओं में कमी आई थी। अनलॉक के बाद आठ दिनों में आने वालों से ज्यादा शहर से जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *