अमित चौहान के यूपीएसएसएससी में चयन हाेने से युवाओं में हर्ष

गाजीपुर। बहादुरगंज कस्बे के होनहार अमित चौहान ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करके युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बनने में सफलता हासिल की है। यूपीएसएसएससी ने 2018 में आयोजित की गयी युवा कल्याण अधिकारी भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अमित चौहान के चयन हाेने से क्षेत्रीय युवाओं में हर्ष का माहौल है। पिता भूतपूर्व सैनिक हैं, अमित को ग्रेजुएशन बी-टेक करने के बाद प्राइवेट नौकरी मिली, लेकिन हमेसा कुछ बड़ा करने की हसरत रखने वाले अमित का मन नही लगा और आगे बढ़कर सेल्फ स्टडी से ही तैयारी की। दो बार एसएससी सीजीएल मेंस की परीक्षा भी दे चुके हैं, एक बार फाइनल मेरिट में नाम नही आ सका, फिर भी हताश नही हुए और अपनी तैयारी अनवरत जारी रखते हुए सफलता प्राप्त कर लिया। अमित चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं जॉब के दौरान आईपीएस के लिए प्रयास करूंगा। सफलता में किसका अहम योगदान है, पूछने पर अमित ने अपने पिता सुरेश चौहान एवं अपने मामा को श्रेय दिया। जिन्होंने उसे हमेशा मोटिवेट किया, अपने परिवार व दोस्तों को भी आभार जताना नही भूले, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *