आगरा में अगले हफ्ते मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति

आगरा। पिछले दिनों में 36 फीसदी से ऊपर पहुंच चुकी संक्रमण की दर अब 0.6 फीसदी दर्ज हो रही है। उधर रिकवरी रेट यानी संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी तक पहुंच गई है। मृत्युदर में भी लगातार कमी आ रही है। इसे देखकर विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 12 दिन नहीं बरेली को पांच-छह दिन में ही कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन लोगों को इसके लिए संयम बरतना होगा और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। प्रदेश सरकार ने छह सौ से कम सक्रिय मामले वाले जिलों में लॉकडाउन से सशर्त छूट प्रदान की है। बरेली में बुधवार को 255 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 772 रह गई है। रिकवरी दर के 98 फीसदी तक पहुंचने के बाद अब अगले हफ्ते ही लॉकडाउन से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग का कहना है कि रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही, पॉजिटिव रेट कम होने को बेहतर संकेत माना जा रहा है, लेकिन अभी संक्रमण के हर दिन 10 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *