वाराणसी। कोरोना संक्रमण का प्रभाव तीज-त्योहारों पर भी पड़ रहा है। गंगा दशहरा का पर्व रविवार को काशी में सांकेतिक स्वरूप से मनाया जाएगा। गंगा दशहरा पर पूर्व में वृहद स्तर पर गंगा आरती एवं पूजन का आयोजन होता था, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के कारण भव्य कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया है। गंगा दशहरा के चलते रविवार को शहर के कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके चलते कई स्थानों पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदियां लगाई गईं हैं।
बता दें कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गंगा दशहरा मनाने की अपील की गई है। कोरोना के कारण गंगा के घाटों पर पूजन अर्चन का सांकेतिक आयोजन किया जाएगा।