वाराणसी। जर्जर भवनों को ढहाने की कार्रवाई एक बार फिर से सोमवार से शुरू हुई। इसके लिए जिला प्रशासन को फोर्स मुहैया कराने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं, शनिवार को विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में जर्जर भवन गिरने के मामले में जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि भवन स्वामी को नगर निगम की ओर से गिराने का नोटिस दिया गया था। इस भवन में मकान मालिक और किरायेदार से विवाद है। किरायेदार की ओर से मरम्मत के दौरान यह भवन गिरा था। इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता सूरज पाल सिंह ने बताया कि 292 भवन स्वामियों को जर्जर भवन गिराने का नोटिस दिया गया है। कुछ भवन स्वामियों ने मरम्मत कराई है। 50 भवनों को नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम पहले ही ढहा चुकी है। 190 जर्जर भवन बचे हैं। जिनको गिराया जाना बाकी है। इस बार डीएम कौशलराज शर्मा और नगर आयुक्त गौरांग राठी की ओर से निर्देश दिया गया है कि जर्जर भवनों को गिराने का खर्च मकान मालिक से वसूला जाएगा।