आज से शुरू हुई भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक

अयोध्‍या। भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। बैठक से पहले समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। परिसर स्थित विश्वामित्र आश्रम में भी वे एलएनटी व टाटा के इंजीनियरों के साथ बैठक कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानेंगे। मिश्र रामसेवक पुरम में कार्यशाला का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद दोपहर 1 बजे से सर्किट हाउस में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित इंजीनियरों के साथ बैठक कर भावी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद सर्किट हाउस में कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। वे अयोध्या में रुककर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है इस बैठक में जमीन खरीद को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा भी गूंजेगा। विगत दिनों चित्रकूट में हुई संघ की बैठक में भी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व डॉ. अनिल मिश्र को तलब किया गया था। जहां चंपत राय ने जमीन खरीद की पूरी जानकारी संघ प्रमुख मोहन भागवत व अन्य पदाधिकारियों के समक्ष दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *