आज से शुरू होगी केजीएमयू की ओपीडी सेवाएं

लखनऊ। केजीएमयू में सोमवार से ओपीडी शुरू हो रही है। ओपीडी में परामर्श के लिए मरीज और अटेंडेंट दोनों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगा। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी के निर्देश पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी शुरू की जा रही है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट केवल तीन दिन पुरानी ही मान्य होगी। ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मरीजों की भर्ती संबंधित विभाग में खाली बेड के आधार पर होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही आ सकता है। उसे भी कोरोना की रिपोर्ट लानी होगी। डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी। इसमें रोजाना 20 नए व 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे। वहीं कॉर्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, मेडिसिन समेत नॉन स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी पूरे सप्ताह चलेगी। यहां 50 नए व 50 पुराने मरीज देखे जाएंगे। ओपीडी में आने के लिए मरीज ऑनलाइन व फोन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org या www.ors.gov.in पर लॉगइन करना होगा। जबकि 0522-2258880 पर फोन करके भी पंजीकरण कराया जा सकता है। ओपीडी सुविधा के साथ ही ई-संजीवनी सेवा पहले की तरह चलती रहेगी। ई-संजीवनी के माध्यम से लॉक डाउन की अवधि में केजीएमयू ने डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को परामर्श दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *