वाराणसी। अगर आपको नया आधार कार्ड बनवाना है या पहले से बने आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए डाक विभाग की ओर से छह जुलाई को चंदौली और वाराणसी के 29 डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यहां पहुंच कर आप अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उसमें संशोधन भी करा सकते हैं। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक सुमीत कुमार गॉट ने बताया कि डाकघर पहुंच कर कोई भी आधार सेवाओं का लाभ ले सकता है। इसमें नया आधार तो नि:शुल्क बनाया जाता है जबकि नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराने के लिए 50 रुपये जबकि फिंगरप्रिंट और फोटो सहित बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा।