गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्ग दर्शन मे दिनांक शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय हमराह कर्मचारीगण के मुखबिर की सूचना के आधार पर बडेसर नहर पुल के पास गैगेस्टर एक्ट में फरार/वांछित व 15000 रुपये का इनामियां अभियुक्त दिनेश बिन्द पुत्र सुदर्शन बिन्द नि.-अमातपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना जमानिया, उ.नि. अमित कुमार पाण्डेय, हे.का. सुजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, का. रत्नेश कुमार, आनन्द राही, रवि कुमार, क्रान्ति सिंह पटेल आदि शामिल रहें।