इविवि में विभागों को सात जून से भेजा जाएगा क्रेट का परिणाम

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू जाएगी। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2020 का लेवल-1 का परिणाम सात जून से संबंधित विभागों एवं कॉलेजों को भेजा जाएगा। हालांकि, परीक्षा का परिणाम 10 मार्च को ही जारी किया चुका है, लेकिन पहले आरक्षण रोस्टर का विवाद और इसके बाद कोविड के कारण विश्वविद्यालय बंद हो जाने से प्रवेश की प्रक्रिया अटकी रही। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में पीएचडी की 625 सीटों पर दाखिले के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा इस साल 17 जनवरी को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए 6092 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 3836 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इविवि प्रशासन ने 10 मार्च को परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया था। हालांकि उस वक्त आरक्षण रोस्टर को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। तय नहीं था कि आरक्षरण रोस्टर विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर लागू किया जाएगा या विभागों को यूनिट माना जाएगा। बाद में विभागों को यूनिट मानकर आरक्षण रोस्टर लागू करने का निर्णय लिया गया। इसी बीच कोविड के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संगठन महाविद्यालयों को बंद कर दिया। डेढ़ माह से अधिक समय तक इविवि एवं कॉलेज पूरी तरह से बंद रहे। अब एक जून से विश्वविद्यालय और कॉलेज खुले हैं तो इविवि प्रशासन ने भी पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इविवि में क्रेट के कोऑर्डिनेटर प्रो. आईआर सिद्दीकी के अनुसार क्रेट लेवल-1 का परिणाम पूरी तरह से तैयार है। सोमवार से विश्वविद्यालय के विभागों एवं संघटक कॉलेजों को लेवल-1 का परिणाम भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद विभाग और कॉलेज अपने स्तर से लेवल-2 के तहत इंटरव्यू कराएंगे और पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *