एक सप्ताह में तय होगा योगी मंत्रिमंडल विस्तार का भविष्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा या नहीं एक सप्ताह के भीतर तय हो जाएगा। वहीं संगठन के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक हैं। इसलिए किसी भी तरीके का फेरबदल करने की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि इन सारे मसलों को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई। बीते कुछ महीने से लगातार उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कई बार इस पर आलाकमान से लेकर प्रदेश स्तर के नेता और प्रभारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है मंत्रिमंडल का विस्तार तो पिछले महीने ही हो जाना था, लेकिन कुछ विशेष कारणों और अंदरूनी मामलों की वजह से फेरबदल टल गया। जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली में हुई बैठक के बाद दो बार और इसी मसले पर बैठकर हो चुकी है। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो या ना हो इस को लेकर बुधवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक हुई। हालांकि इस बैठक का एजेंडा उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं था, लेकिन सूत्रों का कहना है मंत्रिमंडल को लेकर बैठक में चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं का यह मानना है कि प्रदेश में चुनाव बहुत नजदीक है। इसलिए अब मंत्रिमंडल विस्तार करने का कोई भी मतलब नहीं बनता है। बैठक में शामिल नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अब जो मंत्री या विधायक हैं, उनको अपने अपने क्षेत्रों में जाकर और ज्यादा जोर से तैयारियों में लग जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *