वाराणसी। स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। इस दौरान उनके गौरवशाली इतिहास को एनसीआरटी में शामिल करने और भारत रत्न देने की मांग उठाई गई। शिवाजीनगर उद्यान में स्वामी सहजानंद विचार मंच की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के आत्मकथा मेरा जीवन संघर्ष नामक पुस्तक को अमेरिकी इतिहासकार बाल्टर हाऊजर द्वारा अंग्रेजी अनुवाद माई लाइफ स्ट्रगल का प्रकाशन 2018 मे हुआ, अब यह किताब अमेरिका के वेस्लिवन यूनवर्सिटी मे अंडर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स मे पढ़ाने के लिए शामिल की गई है। लेकिन दुर्भाग्य है कि किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजनानंद सरस्वती का गौरवशाली इतिहास एनसीआरटी के पाठ्यक्रम से मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी के कार्यकाल में हटा लिया गया। उन्होंने पुन: इसको पाठ्यक्रम में शामिल करने और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। इस दौरान कुंवर नंदकुमार सिंह राजन बिंद , चुन्नीलाल प्रजा नाथ चौधरी, समीर सिंह विशाल, राहुल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।