वाराणसी। कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही विमानों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। जून के पहले सप्ताह में रोजाना आठ से दस विमान आते जाते थे। वहीं, अब इनकी संख्या 13 से 21 हो गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरोना काल से पहले प्रतिदिन 70 से 80 विमानों का संचालन किया जाता था। प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्रियों का आवागमन होता था। एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि कोरोना मामलों में आई कमी की वजह से यात्रियों और विमानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समय इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर, स्पास जेट, विस्तारा कंपनी के विमान संचालित किए जा रहे हैं।