आगरा। प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की फीस नहीं बढ़ेगी। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फीस बढ़ने या कटौती के सवालों पर विराम लगाते हुए कहा, हमने न पिछले साल फीस बढ़ने दी, न इस साल फीस बढ़ने देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादा फीस ली जा रही है, इसलिए वहां कम करने की जरूरत सुप्रीम कोर्ट ने समझी है। उपमुख्यमंत्री एवं आगरा जनपद के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद कहा कि 2019 में ही सरकार ने एक्ट लागू किया है। जिसमें स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। सरकार फीस बढ़ाने के खिलाफ है। अगर कोई स्कूल ज्यादा फीस वसूलता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कोई भी स्कूल छात्र-छात्राओं से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लेगा। फीस कटौती नहीं की जाएगी। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है या फीस देने में सक्षम नहीं है उनके आवेदनों पर प्रशासन व शिक्षा विभाग सहानुभूति से विचार करेगा।