प्रयागराज। सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर शहर पश्चिम विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किए जा रहे ऐसे विकास कार्य जिससे जुड़ी कार्यदायी संस्था धीमी गति से काम कर रही हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान तमाम इलाकों में बनाई जाने वाली विभिन्न सड़कों, शुद्ध पेयजल के लिए हैंडपंप, पौधरोपण आदि कार्यों की जानकारी उन्होंने ली। उन्होनें कहा कि गांवों में बनाई जाने वाली पानी की टंकी का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा विगत वर्ष में स्वीकृत कार्य जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। गांवों में नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर हो। गांव में सफाई न होने की शिकायत मिलने पर सफाईकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधानसभा क्षेत्र में किसानों के बीच केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश उन्होंने दिया। यह भी कहा कि नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक कर कोविड- 19 में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रधानों को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें सम्मानित किया जाए।