कार्बन उत्सर्जन का डाटा तैयार करेगा बीएचयू

वाराणसी। प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ समेत 13 शहरों में कार्बन उत्सर्जन का डेटा बीएचयू तैयार करेगा। प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में यह एक नई पहल है। पर्यावरण एवं संपोषी विकास संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के सहयोग से कार्य जल्द शुरू होगा। विभिन्न जिलों में बढ़ते प्रदूषण को देख कार्बन उत्सर्जन का आंकड़ा तैयार कराने का निर्णय लिया गया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ही वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ समेत 13 जिलों का डेटा बीएचयू तैयार करेगा। पर्यावरण विज्ञानी डॉ. कृपा राम ने बताया कि धन की स्वीकृति हो गई है। कुछ औपचारिकताएं रह गई हैं, जिसके पूरा होने के बाद नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें दो पहयिा, चार पहिया वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच कर कार्बन उत्सर्जन का आंकड़ा तैयार कराया जाएगा। इसमें डीजल, पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या, उसके पुराने होने, माइलेज आदि की जानकारी मिलेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने बताया कि बीएचयू से इस कार्य के लिए बातचीत चल रही है। सभी औपचारिकताओं को पूरा कराया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *