कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच केजीएमयू ने शुरू की तैयारियां

लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर से पहले केजीएमयू अपने यहां सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इस समय संस्थान में 3409 बेड चालू हालत में हैं, जिनमें से 2500 पर ही ऑक्सीजन की उपलब्धता है। ऐसे में सभी बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। केजीएमयू राजधानी के उन चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में है, जहां लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगा है। हालांकि इसके बावजूद यहां सभी बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं है। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अब इसकी तैयारियां तेज की गई हैं। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि संस्थान में लगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में 70 घंटे का बैकअप रहता है। तीसरी लहर से पहले सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने के बारे में भले ही वैज्ञानिक एकमत न हों, पर केजीएमयू कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। संस्थान ने अपने यहां सौ बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सितंबर से पहले यह चालू हालत में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *