कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में खुलेगी आरटीपीसीआर लैब

कानपुर। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मरीजों को अब कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही आरटीपीसीआर की जांच करने के लिए जल्द लैब बनाई जाएगी। अभी तक कानपुर व लखनऊ से जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है। लैब के शुरू होने पर जांच रिपोर्ट महज एक दिन में ही मिल जाएगी। इससे मरीजों को समय से इलाज की सुविधा मिलेगी। लैब के लिए जिला अस्पताल के पुराने भवन में जगह चिह्नित कर ली गई है। जिला अस्पताल अकबरपुर में कोरोना की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगी है। जिससे एक दिन में बमुश्किल आठ से दस जांचें हो पातीं हैं। वहीं जिले में प्रतिदिन करीब दो हजार सैंपल लिए जाते हैं। अधिकतर एंटीजन किट से जांच होती है. जबकि आरटीपीसीआर से जांच विश्वसनीय मानी जाती है। जिले में आरटीपीसीआर लैब न होने के कारण अब तक सैंपल को कानपुर या लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। वहां से जांच रिपोर्ट आने में कम से कम तीन दिन का समय लग जाता है। सैंपलों की संख्या अधिक होने के कारण दिक्कत होती है। ऐसे में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में ही आरटीपीसीआर लैब खोलने का प्रस्ताव बनाया था। उन्होंने बताया कि जिले में यदि एक लैब बन जाती है तो कोरोना की जांच करने में आसानी होगी। जिला अस्पताल महिला के पुराने भवन में आरटीपीसीआर लैब खोलने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। मशीन उपलब्ध कराने का मांग पत्र सीएमओ को भेजा गया है। मिलते ही कोरोना की जांच शुरू करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *