गांवों में कोविड जांच अभियान के चलने से थमी संक्रमण की चेन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोविड जांच का दायरा बढ़ाए जाने के बाद संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। अप्रैल में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोतरी शुरू हुई थी, जो मई में चरम पर पहुंच गई। एक मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 2,95,752 थी, जो 31 मई को घटकर 32,572 पर आ गई। इस दौरान संक्रमण की दर 10.20 फीसदी से घटकर 0.40 पर आ गई। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए हर स्तर पुख्ता रणनीति बनाई गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विभिन्न मंडलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बीमारी को न छुपाने और जांच के लिए आगे आने की अपील की। इसी तरह गांवों में अपनाई गई टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट नीति का असर दिखा। प्रदेश के सभी 97 हजार राजस्व गांवों में पांच मई से कोविड टेस्टिंग का वृहद अभियान चलाया गया। लगभग 72 हजार निगरानी समितियों के चार लाख सदस्यों ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग किया। लक्षणयुक्त अथवा संदिग्ध लोगों की तत्काल जांच कराई गई। होम आइसोलेशन वालों को दवाएं उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त हर अस्पताल में 24 घंटे निगरानी और आक्सीजन की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *