गोरखपुर। बीमारी की वजह बनने के साथ ही गांव की सूरत बिगाड़ रहे कचरे से अब जैविक खाद तैयार कर खेतों को उपजाऊ बनाया जाएगा। शासन ने अब शहर के साथ ही गांवों में भी कचरे के निस्तारण पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत हर राजस्व ग्राम में दो-दो कम्पोस्ट पिट बनाई जाएंगी, जो कचरे को जैविक खाद बनाने के काम आएंगी। गोरखपुर में 2878 राजस्व ग्रामों में कम्पोस्ट पिट बनाने की कार्ययोजना है। 500 राजस्व ग्रामों में पिट बनाने का काम शुरू भी हो गया है जबकि 50 राजस्व ग्रामों में यह तैयार की जा चुकी है। यह कवायद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत की जा रही है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पंचायत राज की तरफ से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। पिट बनाने के लिए ग्राम पंचायत की भूमि इस्तेमाल की जाएगी। इसे बनवाने व देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।