गोरखपुर। 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के तहत गोरखपुर जिले में रिक्त 125 पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग का आयोजन बीएसए कार्यालय पर हुआ। पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 72 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराया। इनमें 46 पुरुष व 26 महिला अभ्यर्थी शामिल रहे। पहले दिन अनुपस्थित रहे 53 अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दूसरे दिन मंगलवार सुबह 10 बजे से हो रही है। काउंसिलिंग को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों के बीएसए कार्यालय पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों के लिए दो काउंटर बनाए गए थे। क्रमांक के मुताबिक काउंटर नंबर एक पर 1-65 तो काउंटर नंबर दो पर 66-125 अनुक्रमांक के अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि पहले दिन काउंसिलिंग कोविड-19 गाइडलाइन के तहत शांतिपूर्ण पूरी की गई। इस दौरान 72 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अनुपस्थित 53 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार यानी अंतिम दिन होगी।