ग्राम प्रधान को सौंपी जाए पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी

लखनऊ। पर्यावरण वन एवं वन्य जीव संरक्षण समिति की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 16 जून तक गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि वनों में हो रही अवैध कटान के चलते पर्यावरण को खतरा पहुंच रहा है। अंधाधुंध पेड़ कटने से वन जीवों व मनुष्यों के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ों की कटान रोकने के साथ ही नये वृक्ष लगाने होंगे। सड़कों के किनारे पीपल व बरगद का पेड़ लगाने से जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं यात्रियों को छाया मिलेगी। समिति के सदस्यों ने मांग उठाया कि प्रत्येक गांव में पौध लगाने के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराया जाए। पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी जाए। सरकारी भूमि वन्य क्षेत्र में सिर्फ 25 प्रतिशत पौधे ही कामर्शियल लगाया जाए, शेष भूमि पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए जाएं। पौधे लगाने के लक्ष्य का निर्धारण उतना ही किया जाए जितना कि पौधे को लगाने की व्यवस्था संभव हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *