गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में बुधवार को उ.नि. भानू प्रताप मिश्रा मय हमराह के वास्ते रोकने जुर्म जरायम व शान्ति व्यवस्था हेतु देखभाल क्षेत्र तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति/वस्तु व बैंक चेकिंग में मामूर थे कि शहीद स्मारक डिग्री कालेज महिला के समाने यूनियन बैंक के पास मुख्य रोड पर वहद मुहल्ला वकील बाड़ी पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त छांगुर उर्फ राजेश गुप्ता पुत्र स्व. सत्यनरायण गुप्ता निवासी जमालपुर थाना मुहम्मदाबाद को 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. भानु प्रताप मिश्रा थाना मुहम्मदाबाद, लालता प्रसाद यादव, का. रामसागर, रवि प्रसाद आदि शामिल रहें।