लखनऊ। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सहारनपुर, शाहजहांपुर, बहराइच और पीलीभीत में भी भाजपा ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों का नामांकन वापस लेने में सफलता हासिल की है। इन जिलों में भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। कई अन्य और जिलों में भी भाजपा इसी तरह का प्रयास कर रही है। इस तरह भाजपा के 21 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष तय हो गए हैं। बता दें कि प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। बता दें कि 26 जून को हुए नामांकन के बाद ही तय हो गया था कि भाजपा 17 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध जीतेगी। बुलंदशहर से डॉ. अंतुल तेवतिया, मुरादाबाद से डॉ. शेफाली सिंह, मेरठ से गौरव चौधरी, गाजियाबाद से ममता त्यागी, बलरामपुर से आरती तिवारी, गौतमबुद्ध नगर से अमित चौधरी, मऊ से मनोज राय, गोरखपुर से साधना सिंह, चित्रकूट से अशोक जाटव, झांसी से पवन कुमार गौतम, बांदा से सुनील पटेल, गोंडा से घनश्याम मिश्र, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, आगरा से मंजू भदौरिया और ललितपुर से कैलाश निरंजन के खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।