गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया इस मामले में शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया चोर हुसैनपुर गांव निवासी चंद्रजीत कुमार है। यह मोबाइल चुराकर कही भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने हेतिमपुर के पास से उसे पकड़ लिया और इसके पास से चोरी की मोबाइल बरामद की गई।