चौराहों पर मदद के लिए लगाई गई है विजिटर बेल

लखनऊ। राह चलते अचानक पुलिस, एंबुलेंस या कोई और मदद की जरूरत पड़ जाए तो परेशान न हों, इसके लिए शहर के दस प्रमुख चौराहों पर विजिटर बेल लगाई गई हैं। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत हजरतगंज, आईजीपी, 1090, पॉलीटेक्निक, यदुनाथ चौक (कैंट), दुबग्गा, बाराबिरवा, अहिमामऊ, कपूरथला और आईटी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बूथ या इसके आसपास डेढ़ साल पहले विजिटर बेल लगाई गई। यातायात पुलिसकर्मी इसे इमरजेंसी कॉल बॉक्स भी कहते हैं। बेल में दो बटन व एक स्पीकर होता है। बटन दबाते ही आईटीएमएस के लालबाग स्थित कंट्रोल रूम में कॉल लगती है, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी समस्या सुनते हैं और तुरंत मदद मिलती है। शिकायत को रिकॉर्ड करने के साथ दर्ज कर लिया जाता है। आईटीएमएस के कंट्रोल रूम से इसकी प्रति ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *