गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में हुए सोलर बैट्री मामले का रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने नगर के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस के पास से चोरी की बैट्री और ई-रिक्शा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सदर कोतवाल विमल मिश्रा, गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी और रजागंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र भाई पटेल के साथ पीजी कालेज चौहारा पर भ्रमणशील थे। इसी दौरान दिन में करीब 11 बजे सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी के ई-रिक्शा व बैट्री के साथ लार्ड कार्नवालिस पार्क के पास मौजूद है। इस पर तत्काल पुलिस मौके लिए रवाना हो गई। पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भाग निकला, जबकि दौड़ाकर पुलिस ने दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नगर के सकलेनाबाद निवासी अक्षयलाल बिंद बताया। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि बीते 23 जून की रात करीब 2 बजे मैं तथा शहर के कलेक्टर घाट निवासी अपने दोस्त विष्णु के साथ टेड़वा क्रांसिग के पास से ई-रिक्शा चोरी किया था। इसके साथ ही बीते 19 जून की रात हम लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय से 04 सोलर की बैट्ररी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा के साथ ही 03 सोलर बैट्री बरामद किया गया है। फरार दूसरे व्यक्ति को तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम कांस्टेबल शिवशंकर और कांस्टेबल विशाल गुप्ता भी शामिल रहे।