जिला अस्पताल में आज से शुरू हुआ ओपीडी

आगरा। आगरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने पर जिला अस्पताल में शुक्रवार से जुकाम-खांसी, बुखार और सर्जरी की ओपीडी शुरू होगी। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीज देखे जाएंगे। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण 30 अप्रैल से ओपीडी बंद थी। एसआईसी डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी सुबह आठ से दो बजे तक चलेगी। बुखार, खांसी और जुकाम के अलावा सर्जरी की ओपीडी होगी। सर्जरी में आंख, ईएनटी, पेट रोग, हड्डी सहित अन्य सामान्य ऑपरेशन किए जाएंगे। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। मरीजों की भीड़ से बचने के लिए सीमित मरीजों को ही देखा जाएगा। पोस्ट कोविड सेंटर भी चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ होंगे। अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस करते हुए कोरोना वायरस की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर बुखार-खांसी, जुकाम के मरीजों की ओपीडी शुरू होगी। आंख, स्त्री और बाल रोग की सेवाएं पहले से ही संचालित हैं। पोस्ट कोविड सेंटर में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की परेशानी होने पर चिकित्सक देखेंगे। जिन केंद्रों पर कोरोना के मरीज भर्ती हैं, उनको अन्य सेंटरों पर शिफ्ट किया जाएगा। देहात के केंद्रों पर सुबह आठ से दो और शहरी केंद्रों पर सुबह नौ से चार बजे तक मरीज देखे जाएंगे। प्रभारियों को व्यवस्थाएं करने को निर्देशित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *