जिला प्रशासन ने अस्पताल परिसर में लगे दुकानों को हटाने का दिया आदेश

गाजीपुर। जिला अस्पताल परिसर और आसपास चाय-नाश्ता, फल आदि की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जिला प्रशासन ने दुकान हटाने का फरमान जारी किया है। सदर तहसीलदार ने शनिवार की शाम तक दुकानों को हटाने का मौखिक आदेश दिया था। इससे दुकानदारों में निराशा व्याप्त है। शनिवार को दुकानदार डाक बंगला में प्राभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा। रोजी-रोटी पर संकट की बात कहते हुए प्रशासन द्वारा दुकान को न हटवाए जाने की गुहार लगाई। ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा कि लोग जिला अस्पताल परिसर और आसपास चाय-नाश्ता, फल, पानी आदि की दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते है। अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को भी चाय, दूथ, नाश्ता यहां से मिल जाता है। कोरोना काल में भी इन दुकानों से कोरोना मरीजों एवं अन्य मरीजों को गर्म पानी के साथ ही नाश्ता आदि मिल जाता था। लेकिन जिला प्रशासन ने इन दुकानों को वहां से हटाने का मौखिक आदेश दिया है। अगर दुकानों को हटवा दिया गया तो दुकानदारों के सामने परिवार का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो जाएगी। दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। इसलिए निवेदन है कि दुकानदारों को यथावत रहने का आदेश दिया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान दुकानदार संतोष यादव, इमरान, शानू, पवन, कमलेश, महफूज, माया देवी आदि दुकानदार मौजूद थे। गौरतलब है कि पीड़ित दुकानदार जिलाधिकारी के साथ ही सदर विधायक संगीता बलवंत को भी ज्ञापन सौंप दुकान न हटाए जाने की गुहार लगा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *