गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ताल की देख रेख की जिम्मेदारी अपने हाथ में आने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ताल के आस-पास के पूरे क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में जुट गया है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने रामगढ़ताल के सामने स्थित 42.5 एकड़ में फैली वाटर बॉडी का भी सुंदरीकरण कराने का निर्णय किया है। इसके लिए निजी फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं। चयनित फर्म को वाटर बॉडी की सफाई करनी होगी। फर्म चाहे तो वहां बोटिंग भी शुरू कर सकती है। साथ ही मछली पालन के साथ आखेट का भी अधिकार पा सकती है। मगर इसका अधिकार पाने के लिए जीडीए ने करीब 18 लाख रुपये आधार मूल्य तय किया है। वाटर बॉडी की सफाई के लिए 28 जून तक आवेदन करना होगा। रामगढ़ताल के पास बौद्ध संग्रहालय से लेकर सर्किट हाउस होते हुए पैडलेगंज के पास तक के क्षेत्र में करीब सात वाटर बॉडी है। इन्हीं में से सुंदरीकरण के लिए चयनित यह वाटर बॉडी सर्किट हाउस के पीछे, ऐश्प्रा समूह की ओर से विकसित किए जा रहे होटल एवं अंबेडकर पार्क के सामने तक फैली है। वाटर बॉडी के ज्यादातर हिस्से में जलकुंभी फैली हुई है। चयनित फर्म को इसे साफ कराना होगा। इसके बाद वह वहां बोटिंग भी शुरू करा सकती है। बता दें कि कोरोना संक्रमण शुरू होने के पहले ही जीडीए ने इस वाटर बॉडी को सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया था। अब जबकि संक्रमण कम हो गया है तो जीडीए ने फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रामगढ़ताल के सामने स्थित वाटर बॉडी को सुंदर बनाया जाएगा। फर्मों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित फर्म वाटर बॉडी को सुंदर बनाने के साथ वहां मछली पालन व उसका आखेट भी कर सकेगी।