वाराणसी। टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में नौ दिन शेष हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले 15 खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद किया। इसमें देशभर के अन्य खिलाड़ी, प्रशिक्षक और परिजन भी जुडे़। इसमें भारतीय हॉकी टीम में शामिल ललित उपाध्याय और चंदौली के भालाफेंक के खिलाड़ी शिवपाल के परिजन भी जुडे़। परिजनों ने खिलाड़ियों और पीएम के संवाद को सुना। इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों के घर पर काफी उत्साह का माहौल था। दोनों खिलाड़ियों के घर साई (भारतीय ख्ेाल प्राधिकरण) के अधिकारी मौजूद थे। उधर यूपी कालेज स्थित साई सेंटर में भी पीएम और खिलाड़ियों के बीच के संवाद सुनकर कई खिलाड़ियों ने प्रेरणा प्राप्त की। साई सेंटर के प्रभारी एके पांडेय ने बताया कि मुख्यालय से यूपी के कुल नौ खिलाड़ियों के नाम की सूचि हमें मिली थी। जिनके परिवार को पीएम के वर्चुअल संवाद से जोड़ना था। प्रधानमंत्री की खिलाड़ियों से बातचीत सुनकर अच्छा लगा। इससे पहले ओलंपिक खेलों में कई भारतीय खिलाड़ी गए, लेकिन अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह से खिलाड़ियों से बात कर हौसला नहीं बढ़ाया था।