लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा है। जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर व चार सीएचसी पर 123 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति भी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग नए तरीके से तैयारियां करने में जुटा है। डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि जिला अस्पताल में 50 बेड, जगदीशपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर भवन में 25 बेड, बाजार शुकुल, संग्रामपुर, शाहगढ़ व फुरसतगंज सीएचसी पर 12-12 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। इनमें से जिला अस्पताल में 20, ट्रॉमा में पांच तो सभी सीएचसी पर दो-दो बेड एचडीयू (हाई डिबेंडेंसी यूनिट) तथा आरक्षित में से शेष बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था दी गई है। सीएमओ के मुताबिक विभाग की ओर से तीसरी लहर में संक्रमित होने वालों को त्वरित इलाज की सुविधा मुहैया कराने की सारी तैयारियां अंतिम दौर में है। बताया कि इस दौरान उपयोग होने वाले आवश्यक उपकरणों तथा संसाधनों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की गई है। उनकी आपूर्ति भी शुरू हो गई है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद व सक्षम है। सीएमओ ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइनों का पालन करते हुए जिले में संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग करने की अपील की है। कहा कि इसके अलावा भी उनकी ओर से सभी अस्पतालों पर जरूरत के अुनरुप संसाधन मुहैया कराया जा रहा है।