डॉक्यूमेंट्री में दिखेगा शिक्षा में बदलाव का काशी मॉडल

वाराणसी। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए तैयार काशी मॉडल की देश भर में सराहना के बाद अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा बदलाव भी नजीर बनेगा। कोरोना काल में मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को किताबों से जोड़ने की पहल हो या घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई। स्कूलों में सुविधाओं के विस्तार से लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सहित अन्य बिंदुओं को शामिल कर डॉक्यूमेंट्री तैयार कराई जा रही है। करीब 10 मिनट वाली इस डॉक्यूमेेंट्री को पीएम के हाथों लॉन्च कराने की तैयारी है। शिक्षा विभाग पर भी कोरोना संक्रमण का बहुत ज्यादा असर पड़ा। इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों ने पूरी सतर्कता के साथ बच्चों की पढ़ाई जारी रखी। ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर ही इसे काशी मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पांच जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर इसकी रूपरेखा के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके पीछे की वजह डॉक्यूमेंट्री की लॉचिंग पीएम के हाथों कराने की है। प्राथमिक विद्यालय सिहोरवां उत्तरी, प्राथमिक विद्यालय भिटारी, प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, कंपोजिट विद्यालय ढढोरपुर, प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय मछोदरी, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी, सहित कुछ अन्य स्कूल शामिल हैं। वहीं डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह की सहायक अध्यापक नीलम राय को सौंपी है। वह टीम बनाकर इस काम को पूरा करेंगी। डॉक्यूमेंट्री में जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बीएसए विद्यालय को लेकर किए गए प्रयासों पर अपनी राय रखते नजर आएंगे। इनके अलावा प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र, अभिभावक से बातचीत कर विद्यालय के परिवर्तन पर उनकी राय शामिल होगी। वहीं, जुलाई के आखिर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञ शामिल होंगे। उनके सामने प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *