वाराणसी। जिले में 1 से 31 जुलाई से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में घर-घर टीबी के मरीज खोजे जाएंगे। मरीजों को चिह्नित करने के बाद उन्हें इलाज के दौरान 500 रुपये प्रतिमाह पोषण के लिए मिलेगा। आशा सहित अन्य लोग जो टीबी मरीजों का पता लगाएंगे, उन्हें भी 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वर्ष 2025 तक क्षय रोग उन्मूलन का संकल्प लिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों का पूरा डाटा निक्षय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। ताकि उनका निशुल्क इलाज सहित अन्य सुविधाएं मिलती रहे। सांस के गंभीर रोगी (एसएआरआई) और निमोनिया के साथ खांसी के मरीज (आईएलआई) मिलते हैं तो उनकी सूची तैयार कराकर कोरोना के साथ ही टीबी की जांच कराई जाएगी। लोगों को टीबी की बीमारी की सही जानकारी देनी चाहिए, इसे छिपाने पर सही से इलाज नहीं हो पाता है। बीएचयू सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ागांव पीएचसी, चोलापुर सीएचसी व चिरईगांव पीएचसी में निशुल्क जांच की सुविधा है।